धूमधाम धाम से निकली मां विंध्यवासिनी की दर्शन शोभा पद यात्रा
,जगत कल्याण के लिए पग पग चलें पद यात्री मां विंध्यवासिनी के धाम

*तीन दिवसीय मां विंध्यवासिनी माता का जन्मोत्सव पर्व का हुआ शुभारंभ*
====================
मां विंध्यवासिनी पद यात्रा समिति के द्वारा तीन दिवसीय मां विंध्यवासिनी देवी जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ मुट्ठीगंज प्रधान कार्यालय से समिति के अध्यक्ष नीरज केसरवानी एवं संयोजक घनश्याम गुप्ता के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर
किया गया इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी देवी को भव्य रथ पर विराजित किया गया और मां विंध्यवासिनी जी की दर्शन शोभा पद यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने मां विंध्यवासिनी देवी की भव्य आरती करके किया
यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज एवं धर्म ध्वजा के साथ ढोल ,नगाड़ा ,डीजे बैंड,अमृत कलश, मां काली की झांकी, और अन्य कई क्षेत्र से निकलने वाली मां विंध्यवासिनी की झांकी शामिल रही समिति के अध्यक्ष नीरज केसरवानी ने बताया कि यह दर्शन शोभा पद यात्रा मां विंध्यवासिनी देवी के जन्मोत्सव के अवसर पर सन 1980 से लगातार परंपरागत तरीके से श्रावण मास की पूर्णिमा रक्षाबंधन के पर्व पर निकाली जाती है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया सभी पद यात्री 11 अगस्त को भादों मास के द्वितीय दिवस पर विंध्याचल धाम पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के पश्चात जन्मोत्सव मनाएंगे और भंडारे का आयोजन करेंगे
दर्शन शोभा यात्रा मुट्ठीगंज, हटिया पुलिस बूथ, कटघर, गऊघाट, बैरहना, नैनी, रामपुर,होते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के धाम पहुंच कर विश्राम लेगी
यात्रा में संजय जायसवाल,राम जी गुप्ता, पार्षद नीरज गुप्ता, मंजीत गुप्ता, मनीष जायसवाल, सचिन जायसवाल, ज्ञान केसरवानी, दिनेश जायसवाल,अभिलाष केसरवानी ,अजय अग्रहरि, राहुल सागर, पारसनाथ,अनिकेत साहू, भोला साहू , वीरेंद्र जायसवाल,शत्रुघ्न जायसवाल, दिनेश जायसवाल,ईशू ,अंशू कनौजिया, जग्गा केसरवानी, एवं सैकड़ों पद यात्री शामिल रहे
