प्रयागराज जं. पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पर सुरक्षा चैकिंग की गई

प्रयागराज स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पोस्ट कमांडर, प्रयागराज के निर्देशन में श्वान दस्ता एवं एचएचएमडी के साथ प्लेटफॉर्म, महिला प्रतीक्षालय वातानुकुलित एवं शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय, सरक्यूलेटिंग एरिया, मेनहाल एवं आरक्षित एवं अनारक्षित टिकटघर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु प्रकाश में नहीं आई है।
