हजारों बहनों ने भाई के कलाई पर बांधी राखी, भाई ने दिया सुरक्षा और संरक्षा का भरोसा

ज्ञानपुर
समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के त्वतधान में डगडगपुर में हजारों बहनों ने राखी बांधी।
विगत वर्षों समाज विकास मंच ने सामाजिक कार्यों में अपना लागतार योगदान दिया है सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों को उपहार के तौर पर साड़ी भेंट की। बहनों ने अपने को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया । पिछले तीन दिवसीय रक्षाबंधन कार्यक्रम में लगभग हजारों बहनों ने राखी बांधी जिसमें 400 इटहरा और तकरीबन 700 से अधिक डगडगपुर सम्पन्न हुआ । बारिश में भी बहनों स्नेह मिलन समारोह में शामिल रहे।
अभिषेक पाण्डेय बताया कि विगत वर्षों से समाज विकास मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग करता रहा हु और आगे में भी सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान करूंगा
कार्यक्रम में सभी ज्ञानपुर वासी मौजूद रहे
