Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

एस.जे.सी. ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता अमृता दिवस

 

एस.जे.सी. ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता अमृता दिवस

प्रयागराज संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में भारत का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के छात्र शयन ज़मन ने मुख्य अतिथि श्री अनुराग आनंद का स्वगत किया और साथ ही साथ मुख्य अतिथि और वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य,, हेडमास्टर रेव० फादर मेल्विन पेस, प्रयागराज के प्रांतीय शिक्षा अधिकारी रेव० फादर लौरेंस फ़र्नान्डिस, एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर श्री ए० मगान, मुख्य समन्वयक श्री ज्योति दुबे और माध्यम कक्षा समन्वयक श्रीमती अपर्णा रंजना के को 79 स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए किया। समारोह की शुरुआत वाणिज्य संघ के सौजन्य से मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण से हुई।

कॉलेज के हेड प्रिफेक्ट मोहम्मद उमर मुख्तार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुराग आनंद के बारे मे बताया कि ग्रुप कैप्टन अनुराग आनंद ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें मुख्यालय सेंट्रल एयर कमांड में कमांड ऑर्गनाइजेशन ऑफिसर, ग्राउंड कंट्रोल अप्रोच रडार स्क्वाड्रन के कमांडर, असिस्टेंट प्रोवोस्ट मार्शल, प्रोवोस्ट यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर, उत्तरी सेक्टर के लिए एकमात्र एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट के कमांडर तथा एक फ्रंटलाइन कॉम्बैट एयरलिफ्ट बेस के चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में शामिल है।

प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा ने मुख्य अतिथि का स्वागत नवपल्लव देकर किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती जेनिफर कटिंग द्वारा बाइबल का पाठ एवं प्रार्थना से की गई जिसके बाद कॉलेज क्वायर द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया

जिसके बाद मुख्य अतिथि श्री अनुराग आनंद एवं प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया ।

राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारों का स्थानांतरण हुआ जिसमें कॉलेज के एन० सी० सी० कैडेट कोर के नवचुनित कैडेटों को उनकी अधिकारी रंक प्रदान किया गया जिसमें सार्जेंट मेजर अक्षत सिंह, मेजर शिवांश वर्म, कॉरपोरल – कुमार कुशाग्र, लांस कॉरपोरल उमर सि‌द्धिकी, अर्जुन भनोट , वर्णक सहाय और प्रथमेश थे। तदोपरांत राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों ने क्रमबद्धता और लयब‌द्वता का अनूठा समायोजन देखने को मिला। जिसके बाद मार्च पास्ट का आयोजन हुआ जिसमें अलग-अलग दस्तों ने सलामी दी ।

प्रधानाचार्य वॉल्टर डी’सिल्वा ने संबोधित करते हुए बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना हमारे लिए गर्व का विषय है। एस.जे.सी. प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सशस्त्र बलों के अधिकारियों को आमंत्रित करता है, क्योंकि हमारे राष्ट्र का एक स्वतंत्र और स्वाधीन देश के रूप में खड़ा होना उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है। हमें उन सैनिकों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए जो सतर्क और चौकस रहकर हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक नागरिक स्वतंत्र वातावरण में सांस ले सके। हमें इस बात के प्रति भी सजग रहना चाहिए कि भारत विश्व के प्रति कितना

18:11

100%

बड़ा योगदान दे रहा है, ज़रूरतमंदों की सहायता कर रहा है और मानवता की सेवा में अग्रसर है।

मुख्य अतिथि श्री अनुराग आनंद ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को स्वतंत्र दिवस की बधाई देते हुवे बच्चों के सुन्दर प्रदर्शन की सराहना कीऔर कहा हमारे देश के सैनिक हमारी सुरक्षा किए लिए हमेशा तत्पर है। हमारे देश के सैनिकों के उदाहरण के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इस लिए देश को गर्वित रखना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और देश की सुरक्षा ही हम सब का कर्तव्य होना चाहिए ।

जिसके बाद एकल गीत शुरू का सरताज प्रतियोगिता मैं विजेता बने कक्षा 6 से 8 वर्ग के विद्यार्थियों में सात्विक त्रिपाठी (कक्षा 6) तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग के विद्यार्थियो में सर्वेश कृष्ण (कक्षा 10) सबके समक्ष गान प्रस्तुति ने

देश भक्ति को और उत्साहित किया। प्राथमिक कक्षा के कप्तान छात्र तेजस महर्षि ने संबोधित करते हुए हमारे देश के इतिहास और देश के रक्षकों के उपर प्रकाश डाला।

तदोपरांत प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने एक सहयोग और स‌द्भावना से भरा

अति मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया।

जिसके बाद कक्षा 3 के छात्र यशस्वी कुमार सिंह ने एक देशभक्ति से भरी कविता पाठ प्रस्तुत किया।

मिडिल स्कूल के छात्रों द्वारा अनेकता में एकता दर्शाते हुए भारत के विभिन भाषाओं का चित्रमय दृश्य की प्रस्तुति करके सभी के समक्ष एकता का प्रदर्शन किया।

कॉलेज कप्तान आरिश अब्राहम आलम ने संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।

कार्यक्रम के अंत की तरफ बढ़ते हुए प्रधानाचार्य वॉल्टर डी’सिल्वा ने मुख्य अतिथि श्री अनुराग आनंद को उपहार भेट किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड मार्शल उत्कर्ष ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

 

स्वतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद स्वर्गीय ओंकार नाथ खन्ना ” झब्बू जी ” मेमोरियल वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई । यह प्रतियोगिता झब्बू जी के सुपुत्र शोभित खन्ना व अमित खन्ना द्वारा सम्पन्न की गयी। यह मैच ओ० बी० ए० (ओल्ड बॉयज) बनाम संत जोसेफ कॉलेज स्टाफ द्वारा खेला गया | मैच की शानदार कमेंटरी प्रवक्ता डॉ० विष्णु देब एवं टायरोन अल्बर्ट द्वारा की गई जिसने इस मैच को और भी अधिक रोमांचक बना दिया | फुटबाल मैच ओ० बी० ए०ने संत जोसेफ कॉलेज स्टाफ को 3-1 से हरा दिया। संत जोसेफ कॉलेज स्टाफ कि तरफ से पहला गोल श्री अंक अरोरा ने किया | ओ० बी० ए० कि तरफ से पहला गोल श्री विशाल पुरी और बाकी दोनों गोल अमित सिंह द्वारा किया गया | खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्री अमित सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *