रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ग्रैंड के
द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड तत्वाधान में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को राजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में रोट्रीयन अध्यक्ष प्रणव विजय अग्रवाल तथा क्लब सेक्रेटरी Rtn. अविरल अग्रवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।तथा रोटरी के अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल ने बच्चों क की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उम्मीद जताई कि यह सभी भावी नागरिक अपनी-अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश सुरक्षा एवं राष्ट्रीय हित के लिए तन मन से कार्य करेंगे। इस अवसर मे ईशान अग्रवाल,नमोश मित्तल,
वैभव गोयल,अंकित,
अभिषेक सुल्तानिया, रोहित अग्रवाल, श्रीस्टि अग्रवाल, इशानी सलूजा, रिया आहूजा, शिखर मध्यान, अंकिता सराफ, वर्तिका अग्रवाल, अस्तित्व अग्रवाल, जूही अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, ध्वनित अग्रवाल, कमल गुप्ता, सुयश गुप्ता, हेमांग अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, येदुरज शर्मा, सुगंध वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
