क्रांतिकारियों और महापुरुषों के बलिदान की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस: शीतल

केशव ज्ञानस्थली इंटरनेशनल स्कूल शांतिपुरम फाफामऊ में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रयागराज। केशव ज्ञानस्थली इंटरनेशनल स्कूल शांतिपुरम फाफामऊ, प्रयागराज में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता और अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ (शीतल) और विशिष्ट अतिथि के रूप में फाफामऊ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गुरु प्रसाद मौर्या उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि शीतला प्रसाद गौड़ ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के निदेशक राघव गुप्ता ने बुके और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ ने कहा कि पूरा देश आज के दिन आजादी का महोत्सव मनाता है। यह एक ऐसा दिन है जो हमे स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यही नहीं हमारे महान नेताओं, क्रांतिकारियों और महापुरुषों की प्रेरक यात्रा निरन्तर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाते हैं। फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है।इस मौके पर स्कूल के निदेशक राघव गुप्ता, साधना गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रशांत त्रिपाठी, अधिवक्ता गुरु प्रसाद मिश्रा, गणेश प्रसाद मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, मनीष द्विवेदी, सर्वेश सिंह, पुष्कर मिश्रा, समाजसेवी ओम प्रकाश चौरसिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
