संस्कारधानी में दिखी छठ पर्व की आस्था,कोहरे में सूर्य देव को दिया अर्घ

रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
ड्रोन फोटो गौरव साहू
जबलपुर. नर्मदा नदी के तट स्थित गौरीघाट पर सुबह घने कोहरे के बीच उगते सूरज को अर्घ्य देते श्रद्धालुओं का मनमोहक दृश्य दिखाई दिया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाट पर छठी मईया के गीतों और श्रद्धा से भरे माहौल के बीच भोर की पहली किरण के साथ पूरा वातावरण आस्था में डूब गया। कुछ व्रती महिलाओं ने शाम को डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद घाट पर ही डेरा जमाया और रात भर लोक गीत गाये. इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक बन्दों बस्त किये गए थे. लोक आस्था के पर्व पर बच्चों ने ढोल नागडों के साथ डांस किया और पटाखे फोड़े.व्रती महिलाओं ने पारम्परिक पकवान बानाये और सूर्य देव को अर्पित किया. नर्मदा माता के जल में खडे होकर सुरुज देव को अर्घ देकर व्रत का पारण किया.
