विधि मंच अपना दल (एस) ने मनाया सरदार पटेल की जयंती

प्रयागराज। अपना दल एस के वकीलों के संगठन विधि मंच के तत्वावधान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में, विभिन्न रियासतों को विलय कराकर अखंड भारत के निर्माता, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक चौबे रहे। अध्यक्षता विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने तथा संचालन प्रदेश मीडिया सचिव अधिवक्ता प्रदीप तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय रहा है तथा आज के अखंड भारत के वास्तविक शिल्पी सरदार पटेल ही रहे हैं।अगर आज की पीढ़ी उनके दिखाई गये मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित का कार्य करता है तो वही सरदार पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समारोह में सादरार पटेल के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर अपना व्यक्तव्य देने वालों में बलवंत सिंह पटेल, सुभाष चंद्र सिंह , हाईकोर्ट बार के संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पाण्डेय,संतोष मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मछली शहर राजेश पटेल, मनोज दुबे,सुरेश सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश सिंह, संजय त्रिपाठी,विवेक सिंह, रोहित शर्मा, महेश पाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह पटेल, अमित शुक्ला,अमित दुबे, राकेश प्रताप सिंह, उषा सिंह, अंजना चतुर्वेदी, एस एन पाण्डेय, संजय राय,राजेंद्र राठौर, राजेश सिंह शीतला सहाय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव आदि सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
विधि मंच के प्रदेश सचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उक्त जानकारी विधि मंच के प्रदेध मीडिया सचिव प्रदीप तिवारी ने दिया।
