चित्रकूट में
श्री आद्य शंकराचार्य आश्रम का शिलान्यास संपन्न

आलोक मालवीय
चित्रकूट
त्याग तपस्या और बलिदान की नगरी चित्रकूट में श्री आद्य शंकराचार्य आश्रम का शिलान्यास विधिवत संपन्न हो गया.
मडफा फोर्ट के पास,कोलौहा ,चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश में वैदिक शिक्षा, दर्शन और आध्यात्म का केंद्र बनेगा.
पुर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज पावन सानिध्य में केंद्रीय मंत्री, पत्तन, पोतपरिवहन ,जलमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार सर्बानंद सोनोवाल ने शिलापूजन कर विधिवत श्री आद्य शंकराचार्य आश्रम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी ने बताया की इस आश्रम से संस्कृत के विद्यार्थियों को वैदिक रीती से सनातन का ज्ञान दिया जाएगा. समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज गुप्ता ने अपने सुमधुर भाजनों से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया.
केंद्रीय मंत्री, पत्तन, पोतपरिवहन ,जलमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार
सर्बानंद सोनोवाल ने कहा की सनातन की रक्षा और आगे बढ़ाने का कार्य श्री राम की तपोभूमि से किया जा रहा है जो अतुलनीय है.विश्व में यह पर्यटन का विशेष केंद्र बनेगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
