इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की आवश्यक बैठक संपन्न


प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की आवश्यक बैठक आज क्लब कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक वीरेंद्र पाठक द्वारा की गई। बैठक में आगामी समय में होने वाले क्लब चुनाव पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही क्लब की सदस्यता अभियान को और सशक्त बनाने के संबंध में भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने क्लब को बेहतर दिशा में आगे ले जाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने पर सभी ने सहमति जताई। वहीं, नए सदस्यों को जोड़ने और मीडिया क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सदस्यता का दायरा विस्तृत करने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में क्लब से जुड़ी आगामी योजनाओं पर भी विमर्श किया गया तथा कार्यक्रमों के संचालन को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर क्लब की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया।
