कालिंदीपुरम में श्री राघव कृपा सेवा समिति द्वारा रामकथा के समापन पर हुआ भंडारे का आयोजन

प्रयागराज।श्री राघव कृपा सेवा समिति कालिंदीपुरम प्रयागराज के तत्वाधान में 3 नवंबर से 9 नवंबर से तक चलने वाली सप्त दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का सप्तम दिन ,9 नवंबर , रविवार को था
इस कथा का समापन दिवस एवं महाप्रसाद वितरण किया गया
समापन दिवस की कथा सायं 3:00 बजे से प्रारंभ होकर 7:00 सायं विश्राम हुआ तत्पश्चात महा प्रसाद वितरण किया गया
महाप्रसाद में लगभग 4000 से ज्यादा भक्त गणों ने महाप्रसाद ग्रहण किया
अब तक की कथा में श्री रामचरितमानस के सभी चरित्रों का बहुत खूबसूरत चित्रण, जबलपुर से आए हुए पंडित सत्यदेव तिवारी कथा वाचक एवं अयोध्या से पधारी पूज्या आराधना मिश्र द्वारा किया गया |
श्री राघव कृपा सेवा समिति के संरक्षक सुरेश चंद तिवारी, उप संरक्षक इंजीनियर संजय शेखर पांडे , अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष रामानुज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, प्रबंधक सुभाष चंद्र गिरी, उप प्रबंधक विजय कुमार सिंह, सचिव कांति प्रसाद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव रामनारायण राव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी सह कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला, प्रचार मंत्री सुधांशु यादव, विधिक प्रतिनिधि अनुपम मिश्रा तथा सदस्य सौरभ तिवारी , शशांक तिवारी , अरविंद कुमार सिंह सभी लोगों का सहयोग रहा।
