Tuesday, December 30Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज की पैनल एडवोकेट नियुक्ति हुई, एडवोकेट आर्या गौतम

Ujala Live

 

प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज की पैनल एडवोकेट नियुक्ति हुई, एडवोकेट आर्या गौतम

प्रयागराज एडवोकेट आर्या गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का पैनल एडवोकेट नियुक्ति किया गया है, वह पी०डी०ए० को लीगल एडवाइज देने के साथ ही मुकदमों की पैरवी भी करेंगी। आर्या गौतम, एक प्रतिष्ठित परिवार से आती है, एवं सीनियर एडवोकेट विजय गौतम की बेटी है।

नियुक्ति के सम्बन्ध में विधि अधिकारी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज ने अपने पत्र के माध्यम से आर्या गौतम को सूचित किया है। आर्या गौतम की यह नियुक्ति प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज के वी०सी० के अनुमोदन से हुई है।

आर्या गौतम ने बी०बी०ए०एल०एल०बी० की डिग्री मुम्बई यूनिवर्सिटी से हासिल की है एवं वर्ल्ड इन्टलेक्चूअल प्रापर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) मूटकोर्ट कम्पटीशन स्वीट्ज़रलैण्ड (जेनेवा) में इण्डिया को रिप्रेजेंटेशन किया है एवं इण्टरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट (IBA ICC) मूटकोर्ट कम्पटीशन, नीदरलैण्ड में भी इण्डिया को रिप्रजेण्ट किया है

आर्या गौतम को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पैनल का अधिवक्ता नियुक्ति किये जाने पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अधिवक्तागण विनोद कुमार मिश्रा, देवेश मिश्रा, श्याम शरण, माधव पाण्डेय, शुभम् त्रिपाठी, अम्बुज मौर्या, दिव्यज्योति, ईशान राहुल, सौन्दर्या गिरि, प्रत्यूष श्रीवास्तव, शिशिर कुमार, वैष्णवीं श्रीवास्तव, रिषभकेसरवानी, अम्बरीश चटर्जी व अन्य अधिवक्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें