खुसबू की महक से खिला प्रयागराज, डिप्टी सीएम ने किया खुशबू निषाद का सम्मान

प्रयागराज लेबनान में आयोजित IMMAF एशिया MMA चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खुशबू निषाद की यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय बेटियों के साहस, अनुशासन और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। खुशबू जैसी बेटियाँ ही नए भारत की असली ताक़त हैं।उनकी सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और ऐसे जज़्बे को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।
बेटियाँ आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटियों के प्रति समाज की सोच बदली। खुशबू निषाद ने प्रयागराज देश व प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। सीनियर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई है। प्रदेश सरकार, देश व प्रदेश की तरफ से बेटी को बधाई।
