रोटरी प्रयागराज संगम के द्वारा “Bon Voyage” समारोह का हुआ आयोजन

प्रयागराज. रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से होटल रविशा में डीजीई रोटेरियन पूनम गुलाटी एवं पीडीजी रोटेरियन सतपाल गुलाटी के सम्मान में “Bon Voyage” समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
यह अवसर विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि दोनों विशिष्ट रोटेरियन Orlando, USA में आयोजित होने वाले Rotary International Assembly (2026–27) में भाग लेने हेतु प्रस्थान कर रहे हैं, जहाँ विश्वभर के रोटरी नेताओं के साथ विचार-विमर्श, नेतृत्व प्रशिक्षण एवं आगामी रोटरी वर्ष की वैश्विक रूपरेखा निर्धारित की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी के आदर्श वाक्य “Service Above Self” के साथ हुई।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन श्रीमती पिंकी मुखर्जी ने किया, जिन्होंने संयमित और प्रभावशाली शैली में पूरे आयोजन को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूनम गुलाटी जी के नेतृत्व कौशल, समर्पण एवं सेवा दृष्टि को श्रेष्ठ शब्दों में रेखांकित किया।
धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मंदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा रोटेरियन डॉक्टर गरिमा सिंह द्वारा तैयार की गई, जिन्होंने संकल्पना से लेकर प्रस्तुति तक की प्रत्येक गतिविधि को सुव्यवस्थित रूप दिया।
समारोह के दौरान सदस्यों ने पूनम गुलाटी जी के प्रति अपने स्नेह, सम्मान एवं शुभकामनाएँ व्यक्त कीं तथा उनके नेतृत्व में आगामी रोटरी वर्ष (2026–27) को मंडल और क्लब—दोनों के लिए नई ऊर्जा, नई सोच और नई उपलब्धियों का वर्ष बनने की कामना की।
पूरे आयोजन में रोटरी प्रयागराज संगम के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुटता, उत्साह एवं रोटरी भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उपस्थित जनों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि डीजीई रोटेरियन पूनम गुलाटी जी अपनी दूरदर्शिता, विनम्रता और सेवा-समर्पण के साथ रोटरी के मूल्यों को वैश्विक स्तर पर नए मानकों तक पहुँचाएँगी।
समारोह के मुख्य क्षणों में सौहार्दपूर्ण संवाद, शुभकामनाओं से भरे संदेश एवं एक प्रेरणादायक वातावरण रहा — जिसने रोटरी परिवार के बीच संगठनात्मक एकता, सेवा भावना और पारस्परिक सम्मान को और मजबूत किया।
