Friday, January 2Ujala LIve News
Shadow

महापौर कप मुक्केबाजी का फाइनल मुकाबला संपन्न

Ujala Live

महापौर कप मुक्केबाजी का फाइनल मुकाबला संपन्न

प्रयागराज
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महापौर कप मुक्केबाजी के सारे फाइनल मुकाबला आज सम्पन्न हुए। आज फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉमनवेल्थ के गोल्ड मेडलिस्ट आशीष कुमार, शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष कुमार द्विवेदी कीड़ा भारती के वीरेंद्र उपाध्याय जी , आर एस बेदी जी और प्रिंसिपल दिनेश श्रीवास्तव विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल शामिल हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया आशीर्वाद प्रदान किया। सचिव मुक्केबाजी संघ अतुल सिद्धार्थ ने बताया कि आज बालक व बालिकाओं के कुल 20 फाइनल मुकाबला कराया गया। सभी बालक और बालिकाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया महापौर कप में। पंडित रामचंद्र मिश्रा स्कूल, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, बृज बिहारी सहाय स्कूल, खेलगांव पब्लिक स्कूल सेंट विसना स्कूल, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम कल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाइनल मुकाबले बालकों के रिजल्ट
1 . 35–38 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु पाल ने प्रांजल पाल को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
2 . 38–41 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस पाल ने अविनाश शर्मा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
3 . 44-47 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल कुशवाहा ने आदित्य कुमार को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
4 . 47-50 किलोग्राम भार वर्ग में राज कुमार ने सार्थक को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
5 . 50-54 किलोग्राम भार वर्ग में अर्पित चौधरी ने हिमांशु को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
6.54/57 किलोग्राम भार वर्ग में सुधांशु जायसवाल ने अमन यादव को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
60/64 किलोग्राम भार वर्ग में इंजमामुलहक ने अंश को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
64/67 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष यादव ने वैभव को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
67/70 किलोग्राम भार वर्ग में रूद्र प्रताप सिंह ने यश राज को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
70/75 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित पल ने चैतन्य आनंद को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
75/80 किलोग्राम भार वर्ग में संस्कार अग्रवाल ने अनुपम मिश्रा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
57/60 किलोग्राम भार वर्ग में पुष्कर ने यशवंत को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
47/50 किलो भार वर्ग में ही नैतिक ने अक्षत कुमार को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता
चैंपियनशिप के दौरान महापौर जी के द्वारा आशीष कुमार कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट को शाल पहनाकर स्वागत किया। वही बालिकाओं के भी साथ मुकाबले कराए गए अलग-अलग भार वर्ग में। जिसमें 38 किलो भार वर्ग में उमर खान ने नंदनी कुमारी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता 41 किलो भार वर्ग में शिक्षा पटेल ने अनुप्रिया यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता
44 किलो भार वर्ग में हर्षित मिश्रा ने जागृति को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता 50 किलो भार वर्ग में रिचा तिवारी ने अंशिका गुप्ता को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
रिंग ऑफिशियल के भूमिका में अभय कुमार अंकित गुप्ता विक्की यादव विनय त्रिपाठी सुशील कुमार मीणा गोस्वामी राजेश अतुल यादव, मृत्युंजय मिश्रा आशीष राय अमित गुप्ता सुशील कनौजिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें