*राष्ट्रीय व्यापारी दिवस भव्यता के साथ सकुशल संपन्न………. अनूप वर्मा*
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पंजी० का 41 वां राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अवसर पर विशाल व्यापारी सम्मेलन दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब,संसद मार्ग,निकट नीति आयोग,रफी मार्ग, नई दिल्ली में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी भाइयों ने पूरे देश से भाग लिया,दिल्ली,हिमाचल,उत्तर प्रदेश.मुंबई,सहित पूरे महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,जम्मू राजस्थान,हिमांचल,कश्मीर नागालैंड,तमिलनाडु,बिहार, बंगाल,त्रिपुरा,आदि प्रदेशों से बड़ी संख्या में व्यापारी भाइयों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की सफलता पूर्वक जानदार शानदार संचालन राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा जी ने की,कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री भानू प्रताप सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री, अश्विनी चौबे जी केंद्रीय राज्य मंत्री एवं कैलाश चौधरी केंद्रीय राज्यमंत्री सहित अनेकों सांसद/ विधायक गणों साहित पुरे देश/प्रदेश से राष्टीय और प्रांतीय स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे, वही प्रयागराज ज़िला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक एवं महानगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवस्ताव, “बंटीभैया”और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा के कुशल नेतृत्व में सात महिला मातृशक्ति सहित 14,मुख्य व्यापारी पधाधिकारी भी इस कार्यक्रम में सामिल होने नई दिल्ली पहुंचे, उक्त कार्यक्रम में राजीवकृष्ण श्रीवास्तव “बंटीभैया” संरक्षक/महानगर अध्यक्ष एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप वर्मा जी ने केंद्रीय मंत्रीयो को ज्ञापन के माध्यम से “मांगपत्र” सौंपा जिसमें प्रयागराज की स्थानीय समस्यायों एवं जी एस टी की धारा 16 पर विचार करने का अनुरोध एवं ऑनलाइन सेल फूड लाइसेंस संबंधित समस्या पर विचार करने का अनुरोध किया गया केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है इस पर विचार करेंगे,प्रयागराज से इस कार्यक्रम में विनोद वर्मा, युवा के नगर अध्यक्ष गौरव करवरिया,महामंत्री नितिन गुप्ता,राजेश केसरवानी, पंकज कुमार त्रिनेत्र,शिव शंकर केसरवानी,विशाल पाठक,जसप्रीत सिंह(राजा) संदीप वैश्य,अमितजी,विवेक खन्ना,नीरज साहू,सोनू भारद्वाज,चंदन जयसवाल, प्रियंका वर्मा,चंदन सोनी,मोनू जौहरी,संजय केसरवानी, तरुण प्रताप सिंह सत्य कुमार त्रिपाठी विक्की जोहरी अनवार अहमद छोटे साहेब विशाल गुप्ता आदि रहे