Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

मुविवि ने गांव में बांटे तिरंगे, आजादी की सुनाई कहानी,नुक्कड़ नाटक में दिखाया भारतीय सेना का पराक्रम

Ujala Live

मुविवि ने गांव में बांटे तिरंगे, आजादी की सुनाई कहानी,नुक्कड़ नाटक में दिखाया भारतीय सेना का पराक्रम

उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द तथा भारतीय सेना का पराक्रम थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन पुरातन छात्र परिषद के द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक में आदि योगी ग्रुप के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रुप की प्रशिक्षिका दीप्ति योगेश्वर के निर्देशन में सौरभ, साहिर, रानुज, प्रतिभा, योगिता, प्रतिज्ञा, ओमप्रकाश इत्यादि कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति की । दोनों नुक्कड़ नाटकों को देखने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुटी। प्रारंभ में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलसचिव पी.पी.दुबे, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर प्रशांत कुमार स्टालिन, प्रोफेसर पी के पांडेय आदि ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्या शाखा द्वारा गोद लिए गांव बारी, विकास खंड सोराव में वृहद वृक्षारोपण, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल सेनानियों के बारे में जागरुकता कार्यक्रम, कृषि विज्ञान विद्याशाखा द्वारा किया गया। साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर में जा जाकर के तिरंगे झंडे को दिया गया एवं ग्रामीणों को जागरुक किया गया। स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों के बारे में बताया गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में प्रो. पी. पी. दुबे, निदेशक ,कृषि विज्ञान विद्या शाखा, प्रो पी.के. पांडे, निदेशक, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ, प्रो. पी.के. स्टालिन, निदेशक, शिक्षा विद्या शाखा, डॉ सुरेंद्र कुमार, परविंद कुमार वर्मा, रवि दुबे, रवि शुक्ला,अंकित, अमित एवं अन्य कर्मचारी एवम ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें