अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया
आजादी के अमृत महोत्सव, घर-घर तिरंगा,- दुकान दुकान तिरंगा -अभियान को सफल बनाने के लिए ,आम जनमानस में देश भक्ति ,राष्ट्रप्रेम ,राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए एवं समस्त नगर वासियों को सजग करने के उद्देश्य से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ! इस नाटक के माध्यम से देश को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा करकट हटाने ,भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, हिंसा से दूर रहकर सही मायने में आजादी का महोत्सव मनाने की प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय श्री दीपक पटेल पुत्र माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को तिरंगा लगाने एवं तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का आवाहन किया और देश प्रेम के गीत गाए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन लायंस क्लब ,विवेक जायसवाल, मनीष केसरवानी, श्वेता मित्तल, समीर केसरवानी शशांक मित्तल , आलोक कनौजिया ,रवि शर्मा,कमलेश यादव राम जी जैन,गोपाल, मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष लालू मित्तल द्वारा किया गया और सभी से अपील की गई कि 15 अगस्त के बाद तिरंगे का किसी भी तरीके से अपमान ना होने दे , कूड़े में,सड़कों पर तिरंगा या यहां वहां तिरंगे को फेक कर अनर्थ ना होने दें तथा पूरे सम्मान के साथ रखें, यह भी एक चुनौती है हम सबके लिए।इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पीडीए द्वारा निशुल्क पौधा वितरण किया गया।