भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा की ओर से माता की चौकी आयोजित की गई
नवरात्रि दूसरे दिन भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा की तरफ से माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें 35सदस्य ने मिलकर भजन ,कीर्तन कर माता को खुश किया साथ ही नृत्य भी प्रस्तुत किया बाद में माता रानी की आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष निशा जयसवाल जी , प्रांतीय कोषाध्यक्ष मधुबाला श्रीवास्तव, प्रांतीय महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव, शाखा की सचिव निशा जयसवाल ,कोषाध्यक्ष हेमा अग्रवाल, अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष सारिका अग्रवाल राठौर मोनिका जयसवाल ,ज्योति गुप्ता ,निशा सिंह, रितु जौहरी मधु श्रीवास्तव संगीता केसरवानी संध्या सिंह नम्रता जयसवाल निशा श्रीवास्तव आदि 35 सदस्य साथ में एडिटर सलोनी अग्रवाल उपस्थित रहे ।
