मुक्त विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के पहले दिन 206 का बीएड में प्रवेश

रिपोर्ट
कुलदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में बीएड काउंसलिंग के पहले दिन आज ओपन कैटेगरी, ओपन फीमेल कैटेगरी तथा ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के 206 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। आज दिनभर पूरे उत्तर प्रदेश से अभ्यर्थी मुक्त विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के लिए आए।
बीएड प्रवेश परीक्षा 2022-23 के संयोजक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि आज काउंसलिंग के दौरान ओपन कैटेगरी के 131 अभ्यर्थियों को, ओपन महिला वर्ग से 22 अभ्यर्थियों को तथा अल्प आय वर्ग के 33 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। काउंसलिंग के दौरान कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।
