*प्रकाशनार्थ *
आठवें वर्ल्ड कप कैरम मलेशिया में देश और प्रदेश के नम्बर एक खिलाड़ी अब्दुल रहमान के वर्ड नम्बर दो बनने पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन में भारी हर्ष
मलेशिया में चल रहे आठवें वर्ल्ड कप कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी ईन्डिया और यू0पी0 नम्बर एक खिलाड़ी अब्दुल रहमान के शानदार प्रदर्शन कर टीम स्पर्धा और डबल में गोल्ड तथा एकल में सिल्वर जीतते हुये वर्ल्ड नं02 बनने पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ने भारी प्रसन्नता प्रकट करते हुये इसे प्रदेश कैरम के ईतिहास की अनोखी उपलब्धि बताया गया और अब्दुलरहमान के खेल की भूरि भूरि प्रसन्सा की गयी ।
उजाला लाइव की टीम ने अब्दुल रहमान और कैरम टीम को बधाई दी है।
प्रसन्न्ता प्रकट करने और बधाई देने वालों में प्रमुख रहे, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक औरआल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक सिंह , उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह , विजयशंकर मेहता,डाक्टर अंशू सिंह, श्री दिनेश गुप्ता, श्रीमती राकेश बेदी, ईस्तेमाल अहमद , अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर शकील अहमद, श्हरपाल सिंह कलसी, संयुक्त सचिव सर्व श्रीअशोक कुमार सिंह, प्रदीप निगम, एम0एच0शेरवानी, अतिकुर्हमान, कार्यकारीणी सदस्य सुमन गिनोडिया, आनन्द मिश्रा,अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, अशोक कुमार पान्डेय, एस0के0श्रीवास्तव, प्रेम दूबे, रेणुकाराय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द शुक्ला, मोहम्मद उबैस,ईमरान अहमद, मोहम्मद अरशद , शकील अहमद सन्दीप यादव , अभिषेक विश्वकर्मा, श्री प्रसाद, झुनझुन गुप्त आदि ।
कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन