- निकाय चुनाव हेतु आप प्रयागराज दक्षिण द्वारा दिया जाएगा आवेदन पत्र
*जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर ,*
*योग्य उम्मीदवारों का होगा चयन*
: डॉ0अलताफ अहमद जिलाध्यक्ष आप प्रयागराज दक्षिण
आगामी नवम्बर दिसंबर माह में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लगी हुई है|आप प्रयागराज जिलाध्यक्ष डॉ0 अलताफ अहमद का कहना है कि मेयर ,पार्षद ,चैयरमैन ,सभासद का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरना होगा|यह आवेदनपत्र निःशुल्क होगा जिसे 10 अक्टूबर को राजेन्द्र छात्रावास (निकट जीआई सी) कार्यालय से दिया जायेगा|
स्वच्छ राजनीति हेतु बेदाग उम्मीदवारों का चयन करना आप की प्रमुख विशेषता है और यही आप की मूल ताकत है जिससे कोई भी आप विधायक कभी बिकता नजर नहीं आया जैसा कि अन्य पार्टियों के विधायक व सांसद फुटकर में व थोक में बिकते नजर आते हैं|
आगामी 10 अक्टूबर को कुलभास्कर आश्रम महाविद्यालय के पास कार्यालय से आवेदन पत्र दिये जायेंगे।
निकाय चुनाव से सम्बंधित आप कार्यकर्ताओं को कोई भी जानकारी लेने या सुझाव देने हेतु आज आप प्रयागराज दक्षिण द्वारा हेल्प लाइन नंबर *9026603757* जारी किया गया|