देवउत्थान दीपावली के शुभ अवसर पर एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान पर सायकल ग्राउंड पूजन किया गया
देवउत्थान दीपावली के शुभ अवसर पर एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान पर सायकल ग्राउंड पूजन किया गया जिसमें प्रो.असीम कुमार मुखर्जी के साथ अंजन मित्र ने ग्राउंड पूजन किया ग्राउंड पूजन में 8500 कैंडल जलाए गए जिसमे हैंडबॉल, फुटबॉल,क्रिकेट, थ्रो बाल, डॉजबॉल ,एथलेटिक्स के सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड पूजा किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस,प्रोफेसर रमेंदू राय, प्रोफेसर पी के मुखर्जी, प्रोफेसर प्रशांत घोष, श्री अंजन मित्रा, डी एन कुंडू, श्री सत्यजीत मुखर्जी, अरूण मुखर्जी, एस आर मंडल, श्रीमती सपना मुखर्जी, श्रीमती चन्दना घोष विद्यालय के समस्त स्टाफ क्रिकेट कोच उदय प्रताप, ताहा अली सोमेश्वर पांडे अंशुमान पांडे संदीप यादव जन्मेजय शाह फुटबॉल कोच शादाब रजा, सुरेंद्र कुमार हैंडबॉल खिलाड़ी आशुतोष, नवीन, सुशील,डॉ देवेश, कार्यक्रम का संचालन रवींद्र मिश्र ने किया इस अवसर पर नवीन चौरसिया शैलेश मिश्रा सुनील कुमार, देवेंद्र पांडे,आलोक तिवारी , देवाशीष, शक्ति गोपाल,डॉ मंजू शर्मा,मानस, राजेन्द्र पाल, शीतांशु, आदित्य शैलेंद्र साहू रितेश प्रताप सिंह जय सिंह अभिषेक राज पटेल निखिलेश आदि लोग उपस्थित थे
