अग्रवाल महिला मंडल ,प्रयागराज के द्वारा सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में वृहद *दीपोत्सव* का आयोजन किया गया

रिपोर्ट:आलोक जायसवाल
अग्रवाल महिला मंडल ,प्रयागराज एवं इनरव्हील क्लब “क्वींस” के संयुक्त तत्वाधान में देवोत्थान एकादशी के शुभ दिन सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में वृहद *दीपोत्सव* का आयोजन अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ,महामंत्री मोना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सलोनी अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के दिशा- निर्देशन में किया गया ।सदस्यों तथा उनके बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली अत्यंत मनमोहक लग रही थी। रंगोली सुनीता पोद्दार, पूजा अग्रवाल और उनकी बेटी तेजस्वी गोयल ,अमिता अग्रवाल ,प्रियंका अग्रवाल और उनकी बेटी स्नेहा अग्रवाल, नियति अग्रवाल ,रीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अनीता अग्रवाल की बेटी साक्षी अग्रवाल ,सरिता अग्रवाल आदि ने रंगोली बनाई। जिन्हें महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। लगभग 5000 दीपों से सजा प्रांगण ऐसा लग रहा था मानो वातावरण रोशनी में स्नान कर रहा हो। देवों को उठाने की हमारी यह परंपरा अद्वितीय है। चारों तरफ का वातावरण भक्तिमय में हो गया था ।दर्शनार्थी भी रुक-रुक कर इसका आनंद और सेल्फी लेते नजर आए। इस मौके पर महिला मंडल के सभी सदस्य भी अत्यधिक उल्लसित रहीं। आज के कार्यक्रम में महिला मंडल की गार्गी अग्रवाल सविता अग्रवाल राधा अग्रवाल मीरा गोयल किरण जैन मोनिका अग्रवाल रागिनी अर्चना नीलिमा पिंकी आदि उपस्थित रहे.
