नगर निकाय मतदाता सूची में अपना
नाम जुड़वाएं-सरदार पतविंदर सिंह
घर-घर दस्तक दे रहे हैं लोकतंत्र प्रहर

नैनी प्रयागराज/ नगर निकाय चुनाव घर घर दस्तक दे रहे हैं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ उन नागरिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जो आज तक मतदाता सूची में जिनका नाम सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अपना प्रथम कर्तव्य है स्वयंसेवको के द्वारा हर घर दस्तक देकर और लोगों को प्रेरित करते हुए की अपना नाम मतदाता सूची में डलवाए और उनको एक फॉर्म नि:शुल्क भी उपलब्ध करा कर जो भर कर स्वयं भी जमा कर सकते हैं या हम को भरकर उपलब्ध कराएं जिससे हम लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करेंगे और मतदाता से अपेक्षा है कि शत-प्रतिशत मतदान करेंl
क्षेत्रीय उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि जिनका भी नाम नगर निगम चुनाव की सूची में 2017 में नही था या शादी होने के बाद क्षेत्र में नए आए हैं या वर्तमान में 18 वर्ष से ऊपर हो गए हैं..कृपा करकें आज ही अपना नाम सूची में दर्ज करवाए..
इस अवसर पर एजाजुद्दीन,रश्मि शुक्ला,हरमंजीत सिंह,दलजीत कौर,अजीत चौधरी, प्रदीप त्रिपाठी, दिलीप ठाकुर, उमाशंकर,फरीद, कमरुद्दीन,अमरीश रहेl
