Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

आंतकवादी हमले से बचाव का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Ujala Live

आंतकवादी हमले से बचाव का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

*सिविल लाइन्स में फटे बम जागजनी में घायल लोगो के बचाव राहत कार्य में जुटी टीम*

शहर के पाश इलाके सिविल लाइन्स नवाब युसुफ रोड खरबन्दा चौराहे के पास अतंकवादी हमला हुआ बम फटने व आगजनी से अफरा तफरी मच गयी,उ.म.रे नागरिक सुरक्षा संगठन,उ.म.रे सेंट जान एम्बुलेंस,उ.म.रे भारत स्काऊट एण्ड गाइड,यू पी सिविल डिफेन्स की टीम बचाव राहत कार्य में जुट जाते हैं पेट्रोल की आग को फायर टेन्डर द्वारा बुझाया गया, घायलो को इंप्रूवाइज मैथेड ( लाठी रस्सी,साइकिल,) द्वारा एम्बुलेंस से असपताल पंहुचाया गया, बम निरोधक दस्ते ने घटना स्थल का निरिक्षण किया । सिविल डिफेन्स स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत प्रखण्ड सिविल लाइन्स द्वारा कम्युनिकेशन फायर फाइटिंग,फर्स्ट-एण्ड रेस्क्यु ट्रेनिंग एक्सरसाइज डेमो मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण मॉक ड्रील के उपरान्त मुख्य अतिथि चीफ वार्डेन अनिल कुमार विशिष्ठ अतिथि सादिक हुसैन सिद्धीका कार्यक्रम की अध्यक्षता उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा ए.डा.सी राकेश तिवारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र दिया गया। नरेन्द्र शर्मा ने बताया सिविल डिफेन्स के गठन का मुख्य उदेदश्य आपात कालीन घटनाओ में बिना किसी तैयारी के रेस्क्यू बचाव राहत कार्य में जुट जाते है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा पट्टी बाधना स्ट्रेचर बनाना,प्रकृतिक आपदा,मानव कृत आपदा,घरेलू गैस में आग पर काबू,सिविल डिफेन्स के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम आयोजक महेन्द्र सक्सेना ने अतिथियो को स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महेद्र सक्सेना रामजी पाण्डे रवि शंकर द्विवेदी रौनक गुप्ता राजीव सिंह उदय प्रकाश ममता द्विवेदी प्रदीप जैसवार युसुफ खोखर मनोज सिंह सहित वार्डेन्स पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम क्रम का संचालन सतपाल सिंह ने किया।
सिविल डिफेन्स यू.पी, नागरिक सुरक्षा संगठन उ.म.रे, सेन्ट जान एम्बुलेंस द्वारा मतदाता जागस्क्ता रोड शो किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें