व्यापारियों ने GST छापों पर हल्ला बोल का ऐलान किया-रमेश अग्रहरि
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
जी एस टी सर्वे छापो का डटकर होगा विरोध पिछले माह व्यापारियों ने सरकार को 24 प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर दिया
सर्वाधिक धन अफसरशाहो के घरों में , जाँच उनकी हो – रमेश अग्रहरि
पिछले सप्ताह प्रदेश के हर जनपद और तहसील में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को डराने धमकाने और उत्पीड़न की कार्यवाही किए जाने के विरोध में आज लखनऊ के मोती नगर में स्थित महाराजा अग्रसेन विद्यालय में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में लगभग 57 जनपदो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । ईश वन्दना के उपरांत पिछली कार्यवाही का विवरण प्रान्तीय वरिष्ठ महामन्त्री रमेश अग्रहरि द्वारा पढ़कर सुनाया गया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी ।
उत्तर प्रदेश में पिछले हफ़्ते जीएसटी विभाग के छापों पर विभिन्न जनपदो के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । प्रयागराज से विजय अरोरा , ग़ाज़ियाबाद से अशोक चावला, नोयडा से नरेश कुच्छल , सहारनपुर से जसवंत बत्रा, काशी से राकेश जैन, गोरखपुर से मदन लाल गुप्ता, लखनऊ से राजेंद्र अग्रवाल, अयोध्या से चंद्र प्रकाश गुप्ता, आज़मगढ़ से मनोज अग्रवाल, झाँसी से विष्णु हरि जालान , ललितपुर से सुरेश बडेरा, बरेली से शोभित सक्सेना ,मुरादाबाद से दीपक अग्रवाल ,शाहजहाँपुर के वेद प्रकाश गुप्ता, मिर्ज़ापुर से शत्रुघन केशरी , कौशाम्बी से रमेश अग्रहरि, कानपुर से सुबोध चोपड़ा, इटावा से संतोष सिंह चौहान, खागा फ़तेहपुर से शिवचंद्र शुक्ला, रायबरेली से बसंत सिंह बग्गा, बाराबंकी से प्रदीप जैन, गोण्डा के राम सिंह , मुग़लसराए से रमेश पहवा, गोला से नानक चंद्र वर्मा ,लखीमपुर से संजय अग्रवाल , औरैया के रविकान्त वर्मा लाले , लालगंज के विवेक शर्मा , हरदोई के अमित गुप्ता, कानपुर देहात के आशीष गुप्ता एवं प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल सहित कई अन्य वक्ताओं ने जीएसटी के छापों का कड़ा विरोध किया। उन्नाव के रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया की उन्होंने सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों का घेराव किया । अधिकांश जनपदो में इसके विरोध में सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन दिए गये ।
प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को जीएसटी विभाग के सभी सर्वे छापों को स्थगित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश का व्यापारी सरकार को जीएसटी टैक्स 24 प्रतिशत बढ़ाकर दे रहा है। इस माह के अखबारो में यह ख़बर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित करायी गयी है । विभिन्न जनपदो से व्यापारी नेताओ के लगातार टेलीफ़ोन आ रहे है कि जीएसटी अधिकारी फिर छापे की तैयारियाँ कर रहे है । यदि जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने फिर बाज़ारों में आने की कोशिश की तो बाज़ार में बैठे सैकड़ों व्यापारी उनका घेराव करेंगे और उनको बाज़ारों से वापिस करके दम लेंगे ।
बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया की जीएसटी विभाग के छापो को किसी हालत में स्वीकार नही किया जाएगा । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की यदि बाज़ारों में अधिकारी छापो के लिए आते है तो उनका घेराव करते हुए कड़ा विरोध किया जाएगा किसी भी विभाग के छापो को व्यापारी किसी भी हालत में स्वीकार नही करेंगे ।
प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि इस देश में सबसे अधिक काला धन अगर कही है तो वह सरकारी नौकरशाहों के घरों में है । पिछले दो वर्षों में केन्द्र सरकार ने जिन जिन अधिकारियों के यहाँ छापे मारे है उनके यहाँ अकूत काला धन बरामद हुआ है । राँची के एक बड़े अधिकारी ने इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है । जिसके घर से काफ़ी धन प्राप्त हुआ है । मैं केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी , एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से माँग करता हूँ की भारत के सभी बड़े अधिकारियों के यहाँ छापे डाले जाए तो सरकार को अरबों खरबो का धन प्राप्त हो सकता है ।
प्रान्तीय वरिष्ठ महामन्त्री रमेश अग्रहरि ने कहा की मैं केन्द्र और प्रदेश सरकार से पुरज़ोर अपील करता हूँ की व्यापारी समाज देश का सबसे बड़ा करदाता और कामदाता है ।आँकड़ो के अनुसार भारत के 7 करोड़ व्यापारी , 7 करोड़ कर्मचारी को रोज़गार देने का काम करता है । व्यापारी और कर्मचारियों को मिलाकर भारत का व्यापारी 70 करोड़ लोगों को रोजी रोटी देने का काम कर रहा है । अतः करदाता और कामदाता व्यापारियों के ऊपर किसी भी प्रकार के छापे का अभियान चलाकर छापे ना डाला जाए । यदि सामान्य रूप से अधिकारी कोई जाँच करता है तो उसपर कोई एतराज़ नही है ।