महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161 वीं जयंती पर वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 161 वी जयंती के उपलक्ष में रविवार, दिनांक 18 दिसंबर, 2022 को अखिल भारतीय मालवीय सभा के द्वारा एक अंतर – विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ये
प्रतियोगिता संत जोसफ कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई।
आयोजन की मुख्य अतिथि अग्रसेन महा विद्यालय, आज़मगढ़ की प्रोफेसर जूही शुक्ल रहीं,कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि संत जोसेफ़ कॉलेज के प्रधान अध्यापक फादर जार्ज मेडापल्ली रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती जूही शुक्ला ने महामना के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के अनछुए पहलुओं से उपस्थित श्रोताओं को बताया। विशिष्ठ अतिथि फादर जार्ज मेडापल्ली ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है।इस प्रतियोगिता में 6 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।अतिथियों ने महामना के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया।
इसके बाद सरकारी संस्थानों का निजी करण – आवश्यक अथवा अनावश्यक विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने वाक पटुता से उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में
ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, सिविल लाइंस के
सर्वेश कुमार मिश्र सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष),मृदुल बाजपई सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष)ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, सिविल लाइंस,नम्रता सिंह राठौर
सर्वश्रेष्ठ वक्ता (टोका – टाँकी)घोषित किये गए।इसके पूर्व हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम- शिवानी पटेल – जगत तारन बालिका इंटर कॉलेज
द्वितीय- नम्रता सिंह राठौर – क्रॉसथवेट बालिका इंटर कॉलेज
तृतीय- आराध्या सिंह -क्रॉसथवेट बालिका इंटर कॉलेज एवं
यशी यादव -संत अन्थोनी कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज रहे।
स्व. पं. योगेश दुबे स्मृति कोष से सभी विजेताओं को आर्थिक पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का
संयोजन ज्योति दुबे ने किया जबकि कार्यक्रम संचालन श्रीमति आभा दुबे ने किया।इस अवसर पर वीरेंद्र मालवीय, रोहित मालवीय, राजेश दुबे, दीपक दुबे, हरि कृष्ण मालवीय, श्रीमती रमा मालवीय, श्रीमती शैल दुबे, श्रीमति रोली मालवीय, प्रखर मालवीय, विकास मालवीय ने कार्यक्रम की सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।शांति पाठ श्रीमती रोली मालवीय ने किया शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
