चित्रांजली राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का पुरुष्कार वितरण समारोह सम्पन्न

रोटरी क्लब जबलपुर साउथ द्वारा निरंतर विगत 24 वर्षों से आयोजित की जाने वाली स्व.महेंद्र चौधरी स्मृति ‘चित्रांजली’ का पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ,विधायक विनय सक्सेना,पूर्व मंत्री अजय विश्नोई आदि की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की ।
सूत्रधार पूर्वाध्क्ष डॉ.संजीव चौधरी ने कार्यक्रम संचालित करते हुए जानकारी दी कि प्रारंभिक काल में मात्र जबलपुर तक सीमित यह आयोजन आज राष्ट्रीय स्तर का रूप अपना चुका है । सम्पूर्ण देश से ऑनलाइन 9000 से अधिक प्रविष्टियॉं इस तथ्य का ज्वलंत प्रमाण है । नगर निगम जबलपुर के साथ साथ केन्द्रीय शासन द्वारा भी पुरस्कार राशि में सहयोग किया जाना रोटरी की लोकप्रियता व जनछवि को विस्तार प्रदान करने में सहायक है ।
पूर्वाध्क्ष अरुण कान्त अग्रवाल ने स्मारिका का विमोचन कराया और डॉ.संजीव चौधरी के समर्पण व संघर्ष की सराहना की ।
सम्माननीय अतिथियों ने अपने उद्बोधन में निरंतरता और संलग्नता की व निर्णायकगण की विद्वत्ता व निपुणता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
इस अवसर पर निर्वाचित प्रांतपाल अखिल मिश्र, अध्यक्ष रोटे.हरीश रीझवानी,सचिव रोटे.रोमेश डेंगरा, वृहत संख्या में सदस्यों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति आयोजन की लोकप्रियता की परिचायक है ।
