होली प्रेम व सौहार्द का त्यौहार आपसी भाई चारा बनाकर रखे:- गणेश कुमार
करछना थाने में आगामी होली के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी करछना गणेश कुमार कन्नौजिया की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।जिस दौरान मौजूद ग्राम प्रधान समेत गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली को आपसी प्रेम सौहार्द के साथ भाई चारा कायम रखते हुए मनाने।साथ ही सभी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वाद विवाद से बचे।वही प्रभारी निरीक्षक करछना विश्वजीत सिंह ने कहा कि प्रधान गांव का जिम्मेदार नागरिक होता है जिसके जागरूकता से विवाद से बचा जा सकता है।कोई भी घटना-दुर्घटना की आशंका होने पर उपजिलाधिकारी,मुझे व हल्का इंचार्ज को तत्काल अवगत कराने से अप्रिय घटना को रोका जा सकता है।प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।जबरजस्ती किसी के ऊपर रंग न लगाए भाई चारा कायम रखे।जिस मौके पर निरीक्षक मन मोहन मिश्रा, उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिवेदी,सभाजीत सिंह,अजित कुमार गुप्ता,हरिशंकर मिश्रा,प्रवीण कुमार पांडेय,शहनवाज खान,रोहित कुमार पटेल समेत ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।