नमामि गोदावरी की टीम ने किया प्रयागराज का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न

नाशिक नगर निगम का एक नौ सदस्यीय दल ने एक दिवसीय प्रयागराज में आगमन हुआ।
गंगा विचार मंच नमामि गंगे की प्रांत संयोजक अनामिका चौधरी, मेज़र सुनील निषाद, महानगर संयोजक अवधेश निषाद तीर्थ पुरोहित प्रदीप त्रिपाठी ने दल के सदस्यों को अंगवस्त्रम, माला-फूल आदि से संगम तट पर स्वागत किया।
दल प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे थे।
नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं ने प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें जानकारी दी है।
नाशिक नगर निगम द्वारा 2027 नाशिक में लगने वाले कुंभ मेला में में भी नमामि गंगे भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के आधार पर नमामि गोदावरी के कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रही है।
इसी क्रम में दल ने वाराणसी के बाद प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र में की जाने वाली तैयारियों पर प्रयागराज प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली।
दल के सभी सदस्यों ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 80 एम एल डी तथा 42 एम एल डी क्षमता नैनी एस टी पी का भी अवलोकन किया।
दल में शिवानी मधुकर चावाणके (SE), मोहम्मद नज़ीर हुसैन प्रोजेक्ट मैनेजर, सचिन जीबाहू जाधव (Ex. En.), जितेंद्र हटकर (टीएल), संदेश गजमल शिंदे (Ex.En.),माली बाजीराव गनपत (Ex.En.),वंजारी शिवकुमार रामचंद्रन(SE),उदय मुकुण्ड धर्माधिकारी (SE), गणेश दिगंबर मेड(Ex En) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
