Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

रानी रेवती देवी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों में जिले के टॉप 10 में अपना स्थान बनाकर दबदबा कायम रखा

रानी रेवती देवी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों में जिले के टॉप 10 में अपना स्थान बनाकर दबदबा कायम रखा


प्रयागराज , विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के छात्र छात्राओं ने जिले की मेरिट में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों में स्थान बनाकर अपना दबदबा कायम रखते हुए सभी छात्र छात्राएं प्रथम स्थान बनाकर उत्तीर्ण रहे, छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे, प्रबंधक शिव कुमार पाल शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय, डॉक्टर रघुराज सिंह अध्यक्ष एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को फूल मालाओं से लाद दिया एवं मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 240 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया जिसमें से 141 छात्र-छात्राओं ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त करके ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण किए तथा शेष 99 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा में 305 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा 147 छात्र-छात्राएं 75% से ऊपर अंक प्राप्त कर ससम्मान उत्तीर्ण रहे एवं शेष 158 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोमल श्रीवास्तव एवं प्रिया मिश्रा ने 500 में से 477 अंक प्राप्त करके जिले में सातवां स्थान एवं आदित्य झा ने 500 में से 473 अंक अर्जित कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया तथा हाईस्कूल की परीक्षा में साक्षी मौर्या ने 600 में से 572 अंक प्राप्त करके जिले में नौवां स्थान बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया,उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रमा दिवेदी ने 600 में से 572, अभय प्रताप सिंह ने 566, श्रेया दुबे ने 563, मीनाक्षी मिश्रा ने 562, सीमा सरोज ने 561, सौरव यादव ने 556, उत्कर्ष धर दुबे ने 550, पूर्ति निगम एवं पल्लवी पांडे ने 549, वैष्णवी मिश्रा ने 548 एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने 545 अंक, इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रिया मिश्रा ने 477, आदित्य झा ने 473, सानिया जावेद ने 451, हर्षिता सिंह ने 449, ईशान पांडे ने 448, कात्यायनी शुक्ला ने 444, ज्योति ने 444, प्रांशी पांडे ने 440, तनु प्रिया ने 419, सानू यादव ने 439, विकास जायसवाल ने 437, बॉबी मिश्रा ने 435, वेदप्रकाश ने 434, ऋषभ पांडे ने 432, एवं आशीष सिंह ने 431 अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *