हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में माधव ज्ञान केंद्र का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का यूपी बोर्ड 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ ,जिसमें माधव ज्ञान केंद्र के छात्र छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की I विद्यालय में हाई स्कूल में 151 छात्र पंजीकृत थे , जिनमें से 148 ने बोर्ड की परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, खुशबू कुशवाहा 559 (93.16%) ने प्रथम स्थान ,धीरज कुमार 551(91.83%) ने दूसरा स्थान,दिवस पांडे 551 (91.83% ) ने तीसरा स्थान बनाया।
इंटरमीडिएट में विद्यालय में 186 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए I विद्यालय में शेफाली मिश्रा 462 (92.4%) ने प्रथम स्थान, शिखा शुक्ला 451(90.2%) ने दूसरा स्थान,शालू सिंह 448 (89.6%),ने विद्यालय में तीसरा स्थान बनाया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं आज वंदना सभा में छात्रों को सम्मानित भी किया गया ,
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक परिवार मौजूद रहे और सभी ने छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
