स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छ और स्वस्थ रहने की दी गई जानकारी
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान की शुरूआत मंगलवार को की गई। इस अभियान के द्वारा नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, कविता पाठ माध्यम से लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।
सफाई के लिए किया जागरूक-
इस अभियान की शुरूआत सैनिक बाल विकास विद्यालय से होती है, जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने निबन्ध लेखन, चित्रकला, पेपर क्राफ्ट के द्वारा सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की इस पहल को सराहा उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए आमजनमानस को इसका भागीदार बनना चाहिए।
नुक्कड़ नाटक को लोगों ने सराहा
प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले क्रियाकलापों की रोकथाम, जल संरक्षण आदि के बारे में आदर्श इण्टर कालेज कौशांबी में नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाया गया
इस मौके पर केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।