भागवत कथा के रस में डूबते उतराते रहे भक्त, नम आंखों से भक्तो ने एक दूसरे से ली बिदाई

पंडित सत्येंद्र गौड जी ,सीपू जी महाराज ,हाथरस, उत्तर प्रदेश के श्री मुख से श्रीमद् भागवत मूल कथा ज्ञान यज्ञ में स्वामी सीपू जी महाराज ने भक्तों को ज्ञान रूपी कथा श्रवण कराते हुए कहा कि सत्य का मार्ग कठिन जरूर है मगर मुश्किल नहीं, आप सत्य के मार्ग पर चलकर ही अपना समाज का सनातन धर्म का और देश का भला कर सकते हैं झूठ तात्कालिक रूप में लाभ दे सकता है परंतु उसका कोई नैतिक मूल्य नहीं होता। मुल्ला का हाता, स्टैंनली रोड ,प्रयागराज मे
भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में आज भागवत कथा के अंतिम दिन भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए, आयोजक कुश श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 19 जून 2023 को भागवत कथा का समापन है,
समापन के पश्चात सायंकाल 6:00 से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में प्रमुख रूप
से वी ,पी श्रीवास्तव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष में यमुना प्रसाद, मृदुला, मीरा, ज्ञान प्रकाश ,रवि प्रकाश, विनय प्रकाश, ज्योति स्वरूप ,आनंद स्वरूप ,आशीष ,स्वाति, निजा ,मनीष, गुंजन, विकास , क्षितिज ,अंकुर ,हर्षित एवं समस्त परिवार एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
