Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

कोट भलवाल में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट शुरू होने पर महामहिम उपराज्यपाल एलजी मनोज सिन्हा का धन्यवाद

कोट भलवाल में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट शुरू होने पर महामहिम उपराज्यपाल एलजी मनोज सिन्हा का धन्यवाद

कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर केमहामहिम उपराज्यपाल एलजी मनोज सिन्हा जी एवं मंडलायुक्त रमेश कुमार जी से मुलाकात कर
आग्रह किया था कि सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी कोट भलवाल जम्मू के पास जम्मू नगर निगम, शहर के सैकड़ों मीट्रिक टन कचरे को खुले में फेंक रहा है। इससे आसपास के इलाकों में दुर्गंध और कीट पतंग से लोग परेशान है तथा जिस क्षेत्र में कूड़ा डाला जा रहा हैं वह रिहायशी क्षेत्र है। इसके साथ नया बन रहा एसडीआरएफ हेडक्वार्टर, डिग्री कालेज जेडीए कालोनी के अलावा अन्य रिहायशी क्षेत्र डंपिंग ग्राउंड से मात्र सौ से लेकर दो सौ मीटर की दूरी पर हैं। अतः महामारी आदि बीमारियों से बचने के लिए इस कूड़े के डंपिंग यार्ड को रिहायशी क्षेत्र से दूर कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए इसके लिए। सरकार ने वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इस से जल्द कचरा समाप्त होगा। इसके लिए जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल, जम्मू के मेयर, मंडलायुक्त, आईएएस राहुल यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं।

महंत रोहित शास्त्री
प्रधान श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान में जम्मू कश्मीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *