Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पुष्पराज सिनेमा को गिराकर मॉल बनाए जाने से सड़क पर आई दरार,स्थानीय लोगों को बारिश में घरों के दरकने का डर

पुष्पराज सिनेमा को गिराकर मॉल बनाए जाने से सड़क पर आई दरार,स्थानीय लोगों को बारिश में घरों के दरकने का डर

रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के सामने पुष्पराज सिनेमा को ध्वस्त करके मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बीते सप्ताह परिसर में लापरवाही से खुदाई के चलते, गली की दीवार अचानक गिर गयी और गली में जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है । इस कारण स्थानीय लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अपने घरों से निकल भी नही पा रहे हैं।
चूंकि उनके आने जाने का रास्ता भी नहीं बचा है और इनमें से कई लोगो के घर अभी भी खतरे में पड़े है क्योंकि गली की सड़क पर लंबी दरार आ गयी है जिससे सड़क और घरों के धंसने का डर भी गहरा गया है।

इस भयावहता को देखते हुए और भविष्य में कोई अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान अब तक नहीं लिया गया है। एक ओर पीड़ितों को कोई समाधान नहीं दिया जा रहा वहीं दूसरी ओर इस लापरवाही और हादसे के जिम्मेदार लोगों द्वारा मानक के विपरीत खुदाई किए गए गड्ढे में अब पानी भर रहा है । उनके द्वारा इस क्षतिग्रस्त रास्ते मे ही तीन और गड्ढे खुदवाये गए हैं जिससे ये पता लगाया जा सके कि उनके इस सपनो के महल में पानी कहाँ से जा रहा है। साथ ही, पानी को रोकने के लिए कई घरों के पानी के पाइप काट दिए गए हैं और सीवर लाइन भी बंद कर दी गयी है।
ये समझना कतई मुश्किल नहीं है कि स्थानीय लोगों के जान और जीवन से खिलवाड़ किस तरह खुलेआम किया जा रहा है। यहां समस्या का समाधान न करके उनके आगे और कई समस्या खड़ी कर दी गयी है पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी सभी मौन हैं। सैकड़ो लोगो को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *