Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

राजशाही दरबार के साथ नंदी घोष रथ पर होके सवार नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

राजशाही दरबार के साथ नंदी घोष रथ पर होके सवार नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

हजारों भक्त खींचेंगे भगवान जगन्नाथ जी का रथ आज,
स्वस्थ हुए भगवान जगन्नाथ लगा उन्हें लीची के जूस का भोग, श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा आज 20 जून को सुबह 10:00 बजे आर्य भवन जीरो रोड से ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व में धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकल जाएगी इसके पूर्व भगवान जगन्नाथ जी की सनातन विधि परंपरा के अनुसार पूजन अर्चन एवं महा आरती की जाएगी
रथ यात्रा सह संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार, एरावत हाथी, भगवान गणेश, गरुण देव, शेषावतार नारायण, नरसिंह भगवान,राधा कृष्ण, इंद्रदेव, पांच पांडव, हनुमान जी महाराज, मां काली मां ,भगवान श्री कृष्ण का महारास की झांकी शामिल रहेगी रथ यात्रा में डीजे बैंड, ध्वज पताका ,भांगड़ा एवं नगाड़ा शामिल रहेंगे और रथ यात्रा अपने निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौराहा, चमेली बाई धर्मशाला, जॉनसेनगंज, घंटाघर ,लोकनाथ बहादुरगंज, राम भवन, मुट्ठीगंज हटिया पुलिस बूथ ,बांस मंडी बलुआ घाट, कटघर से होते हुए काशी राजनगर स्थित प्रयागेश्वर मंदिर में विश्राम लेगी
आगे बताया कि ट्रस्ट के द्वारा चल रहे भगवान जगन्नाथ जी की कथा की अंतिम दिवस पर आचार्य मनोज ने भगवान जगन्नाथ जी की मंदिर की रहस्यमई कथा का वर्णन किया और आज भगवान जगन्नाथ जी के स्वस्थ होने पर भक्तों में अपार हर्ष रहा और उन्हें लीची के जूस का भोग लगाया गया
अंत में भगवान जगन्नाथ जी की मां आरती की गई जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता बसंत लाल आजाद,जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, गगन दास गुप्ता, राजेश केसरवानी ,विजय वैश्य, त्रिलोकी केसरवानी ,गीता गुप्ता अमर वैश्य मुन्ना भैया ,हैप्पी कसेरा एवं सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *