“भजन बिना चैन ना आए राम”,भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम में हुई भजनों की शानदार प्रस्तुति एवं नृत्य कला का प्रदर्शन

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज एवं सहयोगी संस्था काशीराज नगर उत्थान समिति के द्वारा काशीराज नगर कटघर स्थित प्रयागेश्वर मंदिर जगन्नाथ धाम में तीन दिवसीय भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम के दूसरे दिन मशहूर भजन गायक कुमार बादल ,श्रद्धा भट्ट, सूरज केसरी के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई भजनों की श्रृंखला में उन्होंने भजन बिना चैन ना आए राम, जग में सुंदर है दो नाम, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि दर्जनों भजनों की प्रस्तुति से श्रोतागण मस्त मदमस्त होकर झूम उठे
इस अवसर पर इसके अलावा धरोहर कला संगम संस्था प्रयागराज की मशहूर कलाकार सोनाली चक्रवर्ती एवं उनके सहयोगी कलाकार ऋषभ यादव, कार्तिक केसरवानी,प्रसून चक्रवर्ती,अरुण द्विवेदी, विद्यांशी श्रीवास्तव ने अपनी नृत्य कला से दर्शकों का मनमोहा
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्रम पहन कर स्वागत किया
इसके पूर्व ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन एवं आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशीराज उत्थान समिति अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल, महामंत्री शशिकांत जायसवाल, जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता,राजेश केसरवानी, अमर रस्तोगी, जवाहरलाल, राजू पारेख, डीडी आहूजा, नीरज जायसवाल, सुल्लू, आनंद जायसवाल, सुधीर केसरवानी, राजकुमार समानी,प्रमोद केसरवानी, घनश्याम जायसवाल संगीता देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, राजन बाबू जायसवाल, परमेश्वर प्रसाद केसरवानी, मक्खनलाल नरेश जायसवाल, आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
