Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

अमेरिका में भारत की साख का डंका बज रहा है तो विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजाने जा रहा है:नन्दी

अमेरिका में भारत की साख का डंका बज रहा है तो विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजाने जा रहा है:नन्दी

नरेन्द्र मोदी  के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन विपक्ष पर पड़ेगा भारी,पटना में आयोजित होने जा रही विपक्ष की बैठक पर मंत्री नन्दी ने किया कटाक्ष,बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए जहां अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती के साथ ही अन्य नेताओं का जहां बिहार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है वहीं विपक्ष की इस बैठक के पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने विपक्ष की इस बैठक पर जबरदस्त कटाक्ष किया है।
मंत्री नन्दी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साँप-नेवले, बिल्ली-दूध, आग-पानी को आपस में गले मिलते देखना है तो कल पटना की ओर देखिये। जहां सभी विपक्ष के नेता पार्टी और परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए सभी मूल्यों एवं अतीत को तिलांजलि देकर “दोस्ताना” की स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं।

लेकिन अवसरवादिता और सत्तालोलुपता की बुनियाद पर बने इस ठगबन्धन के मिशन पर आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन भारी पड़ेगा।
एक तरफ अमेरिका में भारत की साख का डंका बज रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *