जनता का गठबंधन मोदी के साथ है,बिहार से और यू पी 80 सीटें हम जीतेंगे – शहनवाज हुसैन

लोकसभा के चुनाव में मां सीता की धरती बिहार से और प्रभु राम जी की धरती यूपी से विरोधी जमानत नहीं बचा पाएंगे – शहनवाज हुसैन,मोदी जी के नेतृत्व जब कमल खिलता है तो धारा 370 हटता है राम मंदिर का निर्माण होता है – स्वतंत्र देव सिंह, भारतीय जनता पार्टी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मोदी सरकार की 9 साल बेमिसाल कार्यकाल को लेकर सोरांव विधानसभा की संघनगंज क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ वर्ष गरीब कल्याण के लिए रहा है और भारत का विश्व में डंका का बज रहा है उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के आगे सारी दुनिया की बड़े-बड़े नेता झुक रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि जिसे जनता ने जीरो बना दिया वो लोग बिहार में इकट्ठा हो रहा है और उनका गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बन रहा है पर देश की जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ है उन्होंने कहा अगले लोकसभा के चुनाव में मां सीता की धरती बिहार से 40 सीट और प्रभु राम जी की धरती उत्तर प्रदेश से 80 सीटों पर कमल खिलाकर बिहार की जनता जेडीयू आरजेडी कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में यूपी की जनता सपा बसपा कांग्रेस की जनता जमानत जप्त कर देंगे
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपराध मुक्त योगी मॉडल की सरकार चाह रहे हैं यही कारण है जब बिहार का कोई बच्चा अंधेरे में अपराध की ओर बढ़ता है तो उसकी मां कहती है शांत हो जा नहीं तो योगी सरकार यहां पर आएगी तुझे शांत कर देगी उन्होंने कहा कांग्रेस मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी है यही कारण है जब हमारी सरकार पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो जो दर्द पाकिस्तान को होता है वही दर्द कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पेट में होता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र ने कहा कि जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनती है तो गरीबों को उनका पूरा का पूरा हक मिलता है धारा 370 हटता है और राम मंदिर का निर्माण होता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत का हर व्यक्ति बिना घर,बिना शौचालय, बिना बिजली, बिना पानी, बिना गैस ,बिना खाद्यान्न, बिना आयुष्मान कार्ड के न रहे और सी एम योगी का सपना है हर उत्तर प्रदेश का निवास भय मुक्त, सुरक्षित जीवन यापन करें और आगे कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल कूटनीतिज्ञ के कारण ही युक्रेन व रुस की जंग मे फसे 24000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर उनके घर तक पहुँचाने का काम किया। सांसद फूलपुर लोकसभा केशरी देवी पटेल ने कहा कि जो काम कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई वो काम मोदी जी ने 9 सालों में कर दिया और कहा सरकार के सभी योजंना गरीब कल्याण के लिए है। और उन्होंने अपने फूलपुर संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के बीच में रखा कार्यक्रम मे सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रवीण पटेल, सुरेंद्र चौधरी एमएलसी ,निर्मला पासवान, सदस्य विधान परिषद ,जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर बी.के.सिंह, डी.सी.एफ चेरयमैन अजय पाण्डेय पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, दीपक पटेल आदि ने अपना सम्बोधन किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता,बहरिया ब्लाक प्रमुख शशांक मिश्रा, कमलेश कुमार, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, बृजेश त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल ,प्रमोद मोदी ,मनोज निषाद, कविता पटेल, आरती अग्रवाल,,सत्यातिवारी रामपलट पटेल, अनिरुद्ध पटेल,, विजय पटेल, जयप्रकाश, मिठाई लाल,अभिषेक केसरवानी ,उमेश तिवारी, शम्भू नाथ पटेलसहित सभी ब्लाकप्रमुख, मण्डल अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
