Monday, September 16Ujala LIve News
Shadow

35वर्ष सामाजिक सेवा की कवरेज देखने वाले हंसते और पगला कहते हैं

Ujala Live

35वर्ष सामाजिक सेवा की कवरेज देखने वाले हंसते और पगला कहते हैं

 

सरदार पतविंदर सिंह को ऐसी कहावतों से मिलता उत्साहवर्धन-उमंग।

प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह गुरु नानक नगर,गुरुद्वारा रोड,नैनी प्रयागराज निवासी हैं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण प्रधानमंत्री के आह्वान पर शादी का परित्याग किया कहीं भी आना-जाना हो तो यह अपनी साइकिल का ही उपयोग करते हैं जिसके लिए समाज से बहुत सारी बातें भी सुननी पड़ती हैं किंतु इन्होंने देश हित,पर्यावरण,वायु प्रदूषण मुक्त रहे का संकल्प ले रखा हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह गंगा-यमुना-सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु से ही जन जागरूकता का कार्य समाज के बीच में कर रहे हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सदभावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति,अहिंसा,एकता, सद्भावना का संदेश देते हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में युवा-युवतियों को जागरूक बनाते हेतु राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करते हैं
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह कोरोना महामारी के दौरान पूरी तत्परता के साथ मानवता को बचाने के लिए माक्स,सेनिटाइजर,दो गज दूरी,बराबर हाथ धोने के लिए प्रेरित दिन प्रतिदिन करते रहेl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह दहेज रहित विवाह करने के लिए युवक-युवतियों को प्रेरित करने का कार्य बड़े पैमाने पर किया है जिसका सुखद परिणाम समाज के बीच में देखा जा सकता हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह युवाओं को नशीले पदार्थ,गुटका नशीली दवाओं के सेवन से बचाने के लिए ज्योति जगाने का प्रयास किया कि पूरे भारतवर्ष में पूर्ण नशाबंदी लागू हो पूर्ण नशाबंदी से युवा पीढ़ी की उर्जा देश के विकास में लगेगी
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह बाल श्रम से बचाने के लिए बच्चों के माता-पिता को जन जागरूकता कर समस्या का समाधान करना ताकि समाज के इस कोढ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकेl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए अपने भरकर प्रयास से ग्रामीण,शहरीओं के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों के ड्राइवरों को जागरूक कर एचआईवी के भयानक प्रभावों के संबंध में जागरुकता व शिक्षित कियाl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह देश में पुरुषों के मुकाबले,महिलाओं की घट रही संख्या से बढ़ते असंतुलन को समाप्त करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या बंद करो की आवाज,नव दंपतियों सहित आम महिलाओं,पुरुषों को जागृत किया l
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह पर्यावरण के प्रति जन चेतना जगाते हुए जगह-जगह वृक्षारोपण करना और कराना उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखना जिससे करोना काल में हुई ऑक्सीजन की कमी,आने वाली पीढ़ी को ना हो इसके लिए प्रति व्यक्ति को पंचवटी वृक्ष जरूर लगाना चाहिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ग्राम सभा,नगर निगम, विधानसभा,लोकसभा lसभी चुनाव में मतदान अवश्य करें, सुयोग प्रत्याशी चुने,की चेतना 365 दिन इनकी जन जागरूकता दिन प्रतिदिन चलती रहती हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह स्वच्छता,स्वास्थ्य,शिक्षा के प्रति जन जागरूकता सक्रियता से समाज के बीच में सम्मिलित होकर जन जागरूकता का कार्य बराबर करते रहते हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं समाज के बीच में खासकर युवा पीढ़ी को बड़े ही सहज ढंग से इसे कंट्रोल करने के लिए परिवार नियोजन उत्पादों, का इस्तेमाल करने की जागरूक उत्पन्न करते हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह खाद्य सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए विभिन्न आयोजनों शादी विवाह,जन्मदिन,सुख-दुख में होने वाले विभिन्न भोज में,यह प्रेरित करने के लिए कार्य करते हैं कि उतना ही अपनी थाली में भोजन लें जितना आप आराम से खा सकें खाने की बर्बादी ना होने दें खाने को बर्बाद होने से बनाएंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह पानी का गहराता संकट बहुत बड़ी समस्या है आने वाले तीसरे विश्व युद्ध से बचना है तो पानी को बचाना होगा घर में जल संरक्षण शुरू करें जल संरक्षण के प्रति चेतना जगाना पानी का दुरुपयोग व पानी की बर्बादी होने से रोकना के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न कर रहा हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें