Sunday, September 8Ujala LIve News
Shadow

कैट, इलाहाबाद बेंच का क्षेत्राधिकार कटने पर कैट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से हुए विरत

Ujala Live

कैट, इलाहाबाद बेंच का क्षेत्राधिकार कटने पर कैट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से हुए विरत

 

अधिवक्ताओं में रहा भारी आक्रोश,
ज्ञात हो कि दिनांक 18/7/23 के डीओपीटी,भारत सरकार के नोटीफिकेशन से कैट, इलाहाबाद बेंच की सर्किट बेंच नैनीताल का क्षेत्राधिकार प्रिंसिपल बैंच नई दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया,इसकी सूचना मिलते ही कैट बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने आकस्मिक रूप से आज दिनांक 19/7/23 अपराह्न 1.30 बजे आम सभा बुला ली।आम सभा में सभी अधिवक्ताओं ने एक मत से भारत सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया और लंच के बाद ही तत्काल प्रभाव से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय ले लिया। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने को कहा। ज्ञात हो कि इसके पहले भी कैट इलाहाबाद की चार बेंच में से एक बेंच को जम्मू कश्मीर में स्थानांतरित कर दिया गया था इस प्रकार इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार को धीरे-धीरे कम करने की साज़िश हो रही जो कि न्याय हित में नहीं है। बैठक में अध्यक्ष अनिल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता के पी सिंह,एन पी सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अनिल कुमार, मनोज उपाध्याय, रामपाल सिंह,अवनीश त्रिपाठी, वशिष्ठ तिवारी, राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, जसवंत सिंह, हिमांशु सिंह,लाखन सिंह, सुनील, शिवमंगल सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें