Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

सर्व वैश्य समाज ने समाज की 2 विभूतियों का किया सम्मान

Ujala Live

सर्व वैश्य समाज ने समाज की 2 विभूतियों का किया सम्मान

सिविल लाइन स्थित होटल रामा कॉन्टिनेंटल में सर्व वैश्य समाज द्वारा वयोवृद्ध डॉक्टर जी एल गुप्ता एवं गुलाब चंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन किया गया। गुलाब चंद्र अग्रहरि का 5 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर एवं डॉक्टर जी एल गुप्ता, जिन्होंने हमेशा गरीबों का फ्री में इलाज किया है इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय संरक्षक राम जी अग्रहरि द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया, कुमार नारायण समाजसेवी ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर अभिनंदन किया, अमर वैश्य मुन्ना भैया ने जयपुरिया पगड़ी पहनाकर दोनों विभूतियों का सम्मान किया और बधाई दिया, गुलाब चंद्र अग्रहरि के सफल 5 वर्ष के कार्यकाल की पूर्व उपमहापौर एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल ने उपलब्धियां गिनाते हुए अपने उद्बोधन में कहा अग्रहरि ने अपने कार्यकाल में अपराधी, माफिया, भू-माफियाओ एवं बाहुबलियों को सरकार की तरफ से पैरवी करके जेल में भिजवाने का काम किया, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या विस्फोट कांड में आतंकवादियों को आजीवन सश्रम कारावास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ओम प्रकाश अग्रहरि ने अपने समाज की तरफ से लंबी उम्र की कामना की, पदुम जयसवाल ने कहा गुलाब चंद्र अग्रहरि एक बहुत ही नेक दिल इंसान और इमानदार व्यक्तित्व है, जिनका आज अभिनंदन करने में प्रसन्नता हो रही है, कुंवर जी टंडन ने कहा आज हमारा लगाया हुआ पौधा फल फूल रहा है इससे ज्यादा प्रसन्नता क्या हो सकती है, उन्होंने बताया कि अब तक गुलाब चंद्र अग्रहरि ने अपने कार्यकाल में चार फांसी की सजा और 197 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है, कुमार नारायण ने डॉक्टर साहब के लिए लंबी उम्र की कामना किया एवं गुलाब चंद्र अग्रहरि को 5 वर्ष के कार्यकाल की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में अपने विधिक कार्रवाई में बिना डरे निर्भीक होकर प्रशंसनीय कार्य किया है, परमपिता परमेश्वर आप लोगों को लंबी उम्र दे, मुरारी लाल अग्रवाल एवं अनिल कुमार अन्नू भैया ने कहा आज यह गौरव का पल है जो हम इस सम्मान समारोह मैं दो महान विभूतियों का सम्मान कर रहे हैं l
कार्यक्रम के आयोजक राम जी अग्रहरि थे एवं संचालन राजेश केसरवानी ने किया, इस मौके पर सुशील खरबंदा, अध्यक्ष व्यापार मंडल सिविल लाइन, सतीश केसरवानी, अध्यक्ष गल्ला तिलहन व्यापार मंडल, पंकज जायसवाल, श्रीमती जमुनोत्री गुप्ता, सुरेश चंद्र वैश्य, मुकुल जायसवाल, सालिग राम ,सुरेश अग्रहरि, तेजभान सिंह, रमेश, शंकर लाल अग्रहरि, अरुण पांडे, मानिक चंद्र अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें