Monday, September 9Ujala LIve News
Shadow

एयरोस्पेस नैनी में चलेगा ड्रोन ऑपरेटिंग पायलट रिमोट ट्रेनिंग,उड्डयन निदेशालय दे चुका है स्वीकृति

Ujala Live

एयरोस्पेस नैनी में चलेगा ड्रोन ऑपरेटिंग पायलट रिमोट ट्रेनिंग,उड्डयन निदेशालय दे चुका है स्वीकृति

रिपोर्ट-राजेश सरकार

नैनी प्रयागराज। ड्रोन का व्यापक क्षेत्र में प्रयोग किया जाने लगा है। इसके बढ़ते प्रयोग को देखते हुए देश के कई जगहों पर भारत सरकार की तरफ से इसके ऑपरेटिंग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया नैनी में भी ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एयरोस्पेस कंपनी में भी अगस्त माह के मध्य ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की संभावना है। एयरोस्पेस कंपनी प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं निदेशालय की तरफ से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्वीकृति दे दी गई है। ट्रेनिंग प्रोग्राम 15 अगस्त के आसपास शुरू हो सकता है। नैनी एयरोस्पेस का रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गनाइजेशन, ड्रोन रूल 2021 पर बेस्ड ट्रेनिंग देगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम उड्डयन निदेशालय के सिलेबस पर आधारित होगा। जिसमें 20 प्रशिक्षणार्थियों का दो या तीन बैच एक साथ एक समय पर चलाए जाएंगे। पहले बैच के खत्म होने पर दूसरा बैच नियमित तौर पर चलता रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन के नियम, उड़ान के प्राथमिक सिद्धांत, एटीसी कार्यविधि, मरम्मत और एयरोडायनेमिक्स के साथ सिमुलेशन ट्रेनिंग जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक खत्म करने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ड्रोन के सुरक्षित संचालन के प्रति लोगों में रुचि पैदा करना है। 18 से 65 आयु वर्ग के लोग जो दसवीं कक्षा पास हैं इस प्रशिक्षण के लिए योग्य माने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें