Wednesday, August 6Ujala LIve News
Shadow

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्यालय और फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर पूर्णतया: ऑनलाइन।।*

Ujala Live

*हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्यालय और फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर पूर्णतया: ऑनलाइन।।*


रिपोर्ट- कुलदीप शुक्ला

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के कार्यालय और फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर को पूर्णतः ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया का उद्घाटन आज सायं 4 बजे बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी (सीनियर एडवोकेट) और महासचिव विक्रांत पांडेय सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें कि अपने उद्बोधन में न्यायमूर्ति शमशेरी ने कहा कि यह डिजिटल पहल अधिवक्ताओं के लिए अत्यंत सहूलियत भरी होगी और इससे न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता व दक्षता आएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि अब अधिवक्ता सदस्य वेबसाइट www.hcbaald.in पर जाकर मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद वे अपनी प्रोफाइल की जानकारी देख और उसमें संशोधन कर सकते हैं। अधिवक्ता निधि, बैंक वेरिफिकेशन, और अन्य सेवाएं भी यहीं उपलब्ध हैं, जिसके लिए अब कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर के ऑनलाइन होने से वादकारियों को रसीद के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं है। वे ऑनलाइन भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर फोटो खिंचवा सकते हैं। आने वाले दिनों में सदस्यता प्रक्रिया, चिकित्सीय सहायता और प्रोफाइल सुधार जैसी सेवाएं भी पूर्णतः ऑनलाइन होंगी। बार एसोसिएशन की आय-व्यय की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी प्रकार के संशोधन की संभावना नहीं रहेगी। अध्यक्ष ने सदस्यों से अधिकतम ऑनलाइन लेन-देन को प्रोत्साहित करते हुए नकद लेन-देन से बचने की अपील की।

कार्यक्रम में राजेश खरे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी, नीलम शुक्ला (उपाध्यक्षगण), सुमित कुमार श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अभिजीत कुमार पांडेय (संयुक्त सचिव, लाइब्रेरी), पुनीत कुमार शुक्ला (संयुक्त सचिव, प्रेस), ऑचल ओझा (संयुक्त सचिव, महिला), रण विजय सिंह (कोषाध्यक्ष), उदिशा त्रिपाठी, कु० मनीषा सिंह, किरन सिंह, अभिषेक मिश्र, अवधेश कुमार मिश्र, अभिषेक तिवारी, सच्चिदानन्द यादव, दिनेश यादव, रत्नेश कुमार पाठक, राजेश शुक्ला, सर्वेश्वर लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश ओझा, अमरनाथ त्रिपाठी और ब्रजेश कुमार सिंह सेंगर (कार्यकारिणी सदस्यगण) सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें