Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अपराधी से जान का खतरा बताकर बजरंग दल कार्यकर्ता ने की सुरक्षा की मांग

अपराधी से जान का खतरा बताकर बजरंग दल कार्यकर्ता ने की सुरक्षा की मांग
“मुख्यमंत्री से लगाई न्याय दिलाने की गुहार, पुलिस पर गंभीर आरोप”

कुलदीप शुक्ला*
उजाला शिखर
प्रयागराज, 2 मई — संगम नगरी प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता अंशु पुष्पाकर ने स्वयं को एक आपराधिक गिरोह से जान का खतरा बताते हुए प्रशासन और मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है। अंशु ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि नववर्ष के अवसर पर हिंदू धार्मिक झंडा लगाने को लेकर उसे माफिया तत्वों द्वारा पीटा गया और धमकाया जा रहा है।

पीड़ित के अनुसार, हमला एक स्थानीय गैंग से जुड़े लोगों ने किया, जिसके सरगना पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अंशु ने दावा किया कि यह गिरोह “पासर गैंग” के नाम से कुख्यात है, और इसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे अलग-अलग थानों में लंबित हैं। अंशु पुष्पाकर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय थाने की पुलिस दबंगों से मिली हुई है और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, उल्टे उसे शस्त्र लाइसेंस तक जारी कर दिया गया, जिससे उसकी दहशत और बढ़ गई है।

पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि उसे न्याय और सुरक्षा दी जाए ताकि वह और उसका परिवार भयमुक्त होकर जीवन जी सके। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यदि आरोप सही हैं, तो यह कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *