पानी की बर्बादी को नहीं रोक पाया है जल संस्थान,रेलवे आईओडब्ल्यू विभाग को भी नहीं है परवाह
रिपोर्ट-राजेश सरकार
नैनी/प्रयागराज। न्यू रेलवे कॉलोनी और नैनी रेलवे स्टेशन पर सप्लाई करने वाली पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लेकिन सम्बद्ध विभागों को इसकी परवाह नहीं है। जबकि फटी हुई पाइप लाइन नैनी स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ से छिवकी जंक्शन तक जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बने नाला के पास से गुजरी है। स्थानीय कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले करीब चार-पांच दिनों से यह पेयजल पाइपलाइन फटी हुई है और अभी तक नहीं बनाई गई है। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है। सप्लाई शुरू होते ही पानी की मोटी धार फटे हुए पाइप से निकलकर गड्ढे में जा रही है। रेलवे आईओडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों का इस सड़क से रोजाना सुबह-शाम आवागमन होता है लेकिन तुमको भी पानी की बर्बादी से कोई फर्क नहीं पड़ता। जलसंरक्षण पर सरकारों का बराबर जोर दिया जाता है लेकिन यहां न्यू रेलवे कॉलोनी मैं ठीक उलट हो रहा है। जल संस्थान ने भी अभी तक पानी की बर्बादी को रोकने का कोई प्रबंध नहीं किया है। जिससे पानी की बर्बादी रोकने की उसकी जिम्मेदारी पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।