सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन आर्य कन्या इंटर कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल के दिशा -निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिवस चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रबंधक माननीय पंकज जायसवाल ने सभी शिक्षिकाओं की सराहना एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं उन्हें सड़क पर चलते समय किन नियमों का पालन करना है ,यह भी जानकारी होगी और हमारी शिक्षिकाएं दिन प्रतिदिन बच्चों में इस तरह की प्रतियोगिताएं करा कर उनका बौद्धिक विकास करती है।
विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती आशा श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, सलोनी अग्रवाल ,वंदना मिश्रा, मनीक्षा श्रीवास्तव ,अनुपमा सिंह ,रूपा गुप्ता ,कांता सैनी, मोऊ बसु के अथक प्रयास से आज का यह कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न हो सका ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है-
“चित्रकला प्रतियोगिता”
जूनियर ग्रुप अर्पिता केसरवानी प्रथम सीनियर ग्रुप अंशिका केसरवानी प्रथम “भाषण प्रतियोगिता”
जूनियर ग्रुप लवली केसरवानी प्रथम सीनियर ग्रुप गौसिया खान प्रथम “निबंध प्रतियोगिता”
जूनियर वर्ग मुस्कान केसरवानी प्रथम सीनियर वर्ग पूर्णिमा निषाद प्रथम “क्विज प्रतियोगिता”
विजेता टीम की छात्राएं-
कशिश शिल्पकार, शालू भारतीया इशिका अग्रहरी ,सोनाली निषाद सोनाक्षी यादव ,अंशिका कौशल
इनके अतिरिक्त बच्चों को द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।