Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

व्यापारी नेता की बेटी ने ICSE हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक लाकर बढ़ाया शहर और माता-पिता का मान

व्यापारी नेता की बेटी ने ICSE हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक लाकर बढ़ाया शहर और माता-पिता का मान

प्रयागराज। प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी और शहर के सम्मानित व्यापारी नेता मोहम्मद अकरम “शगुन” की बेटी ऐरम नाज अंसारी ने अपनी मेहनत और लगन से ICSE बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90% अंक प्राप्त किए हैं। बुधवार को जैसे ही बोर्ड परिणाम घोषित हुआ, परिवार सहित पूरे व्यापारी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई। बिना कोचिंग के 90% आया है।

ऐरम नाज प्रयागराज के प्रतिष्ठित गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा हैं। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरा व्यापारी समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ऐरम नाज की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। शहर के कई प्रमुख व्यापारी नेता और संगठन पदाधिकारी उनके पिता अकरम शगुन की दुकान पर पहुंचे और मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रयाग व्यापार मंडल के , मोहम्मद आमिर, महिला व्यापार मंडल की सक्रिय सदस्य पल्लवी अरोड़ा, व्यापारी नेता सुशांत केसरवानी मुसाब खान समेत कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने अकरम शगुन को बेटी की इस सफलता पर बधाई दी और ऐरम नाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *